भागलपुर:- अभी अभी भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर (मायागंज अस्पताल) अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। साथ उन पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। बता दें कि आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव मायागंज अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने कई वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कोविड मरीजों के परिजन बिना किसी सुरक्षा उपकरण के थे।
साथ ही उन्होंने कई कमियां भी पाई थी। इसके बाद उन्होंने कड़े शब्दों में कहा था कि कार्रवाई होगी। इस बयान के महज कुछ ही घंटे बाद प्रधान सचिव ने एक्शन लिया और डॉक्टर अशोक कुमार भगत को कोविड-19 प्रबंधन हेतु निर्गत s.o.p. के उल्लंघन के जुर्म में तत्काल प्रभाव से प्रभार मुक्त कर दिया। साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई अलग से संचालित की जाने की बात की गई। वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ असीम कुमार दास को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया।