


भागलपुर, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा आज भागलपुर के मत्स्य प्रभाग में “मत्स्य प्रत्यक्षण सह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 17 मार्च से 19 मार्च तक चलेगा।

कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान जिलाधिकारी को विभाग द्वारा पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और चांदी की मछली भेंट की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मत्स्य विभाग में कई योजनाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना आवश्यक है, खासकर उन सभी लोगों के लिए जो इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
डॉक्टर चौधरी ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें सरकार की ओर से वित्तीय सहायता और उचित सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम मत्स्य पालन से संबंधित ज्ञान और कौशल को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
