


श्रद्धालुओं ने शिव महिमा का किया श्रवण, झांकी ने मोहा मन
भागलपुर। अखिल भारतीय सनातन सेवा संस्थान के बैनर तले द्वारिकापुरी कॉलोनी में आयोजित पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शनिवार को समापन हो गया। कोलकाता से आए प्रसिद्ध कथावाचक डॉक्टर आकाश कुमार शर्मा ने श्रद्धालुओं को शिव महिमा की कथा सुनाई।

कथा के दौरान शिव महापुराण पर आधारित भव्य झांकी की प्रस्तुति भी की गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। समापन के अवसर पर हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे और शिव महापुराण की कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में गिरधारी केजरीवाल, शरद सालारपुरिया, कमल मवंडिया, दीपक मवंडिया सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से लगे रहे।
