


18 वर्षीय युवती ने लगाया जबरदस्ती और मारपीट का आरोप, सीटी एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता ने कहा— कपड़े तक फाड़े, विरोध पर परिवार पर हुआ हमला, आरोपी पक्ष ने बताया आरोप बेबुनियाद
भागलपुर: सोशल मीडिया पर एक्टिव यूट्यूबर आदर्श आनंद एक बार फिर विवादों में घिर गया है। बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिफ्यूजी कॉलनी की 18 वर्षीय रीना कुमारी ने आदर्श आनंद और उसके परिवार के खिलाफ जबरदस्ती, मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने सीटी एसपी को आवेदन सौंपते हुए सुरक्षा की मांग की है।

आवेदन में पीड़िता ने बताया कि घटना 10 अप्रैल 2025 की शाम करीब 7 बजे की है, जब वह अपनी बहन के साथ कमरे में सो रही थी। अचानक घर में नाले का पानी घुसने लगा, जिसके बाद वह बाहर निकली। तभी पहले से मौजूद आदर्श आनंद और उसके पिता रविकर कर्ण ने उसे पकड़कर जबरन अंदर ले जाकर अश्लील हरकत की। रीना का आरोप है कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए जिससे वह अर्धनग्न हो गई। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

बाद में जब पीड़िता की मां घटना की शिकायत लेकर आदर्श आनंद के घर गई, तो वहां मौजूद उसकी मां मधुवाला देवी और पिता रविकर कर्ण ने लाठी-डंडे से मां-बेटी पर हमला कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने तुरंत डायल-112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।
लेकिन आरोप है कि उसी रात करीब 10:30 बजे आदर्श आनंद, उसके पिता रविकर कर्ण और रिश्तेदार प्रेम कुमार एवं सौरभ कुमार दोबारा पीड़िता के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर हॉकी स्टीक से हमला कर दिया गया, जिससे रीना के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आई उसकी बहन और मां पर भी लाठी-डंडों से वार किया गया।

इस मामले पर यूट्यूबर आदर्श आनंद के पिता रविकर प्रसाद कर्ण ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका बेटा 5 अप्रैल से घर पर मौजूद नहीं है और इस तरह के आरोप उनके परिवार को बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रीना कुमारी और उसके परिवार के लोग लगातार उनके घर के पास आकर गाली-गलौज करते हैं जिससे उनका परिवार घर से निकल नहीं पा रहा है।
फिलहाल पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है और मामले की सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है।