भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के मखदूमशाह दरगाह के पास बम विस्फोट से एक बच्चे बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल को आनन-फानन में परिजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई , दरअसल घटनास्थल से दो बम भी बरामद हुआ है, पुलिस को सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई, बताते चलें कि 2 दिन पूर्व ही मोमिन टोला में बम ब्लास्ट होने से एक बच्चा आंशिक रूप से घायल हुआ था, कुछ ही देर पहले भी नाथनगर जमालपुर रेलवे खंड पर बम विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, हालांकि नाथनगर में चार से पांच दिन के अंदर तीन लोगों की जानें गई और एक बच्चा आंशिक रूप से जख्मी हुआ है ,
लगातार एक दिन के बाद एक दिन बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। वही सूचना मिलते ही नाथनगर थाना अध्यक्ष सज्जाद हुसैन, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पप्पू यादव ने बताया कि लगातार बम ब्लास्ट की घटना से इलाके के लोग दहशत में है, इसकी उच्च स्तरीय जांच किया जाए।
वही भागलपुर जिला पुलिस जांच की बात कर कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ते नजर आई ,आखिर यह देखना होगा कि भागलपुर पुलिस कर क्या रही है, एक दिन बाद एक दिन तीन जगह बम फटती है ,लोग घायल होते हैं, लोगों की मौत भी होती है फिर भी भागलपुर जिला पुलिस सतर्क नहीं दिख रही है, पुलिस आखिर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा पा रही है?