भागलपुर में इन्वर्टर, बैटरी और सोलर निर्माता कंपनी “अमेज” (AMAZE) की ओर से “एक शाम बच्चों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, जादूगर शो और सूफी संगीत का भी जमकर लुत्फ उठाया| वहीं पंकज टंडन, डॉ मनोज कुमार सिंघानिया, अभिषेक डोकानियां, सुमित कुमार जैन, अमित शुक्ला, भरत कुमार और अमेज कंपनी के रीजनल हेड दीपक कुमार सहित अन्य कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया| यहां आपको बता दें कि अमेज (AMAZE) कंपनी बैटरी, इन्वर्टर और सोलर के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ठ क्वालिटी के कारण तेजी से पांव पसार रही है| वहीं भागलपुर में खुशी इंटरप्राइजेज के सहयोग से भागलपुर वासियों को अमेज कंपनी उचित दामों में विभिन्न प्रकार के अपने प्रोडक्ट लोगों को उपलब्ध करवा रही है| इसके अलावा कंपनी समाजिक सरोकार से काफी जुड़ाव रखता है| इसी कड़ी में भागलपुर में “एक शाम बच्चों के नाम” एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| वहीं इस कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ करीब 60 से भी अधिक अमेज कंपनी के डिलरों ने हिस्सा लिया| कार्यक्रम के दौरान कंपनी के रीजनल हेड दीपक कुमार ने बताया कि बिहार में अमेज ब्रांड के लिए एक उल्लेखनीय यात्रा रही है| उन्होंने कहा कि “एक शाम बच्चों के नाम” एक ऐसा कार्यक्रम है जो लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकालने और आंतरिक तौर पर हाताश लोगों को मजबूत करने में मददगार साबित होगी| दीपक कुमार की मानें तो पावर सॉल्यूशन बिजनेस में अमेज कंपनी के तेजी से बढ़ने की उम्मीद है|
उन्होंने दावा किया है कि अमेज कंपनी सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी, सोलर पैनल और इन्वर्टर बैटरी की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है
जो भारतीय परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करता है। अमेज कंपनी के अत्याधुनिक इनवर्टर और बैटरी उच्च स्तर पर चार्ज होता है और और उच्च शक्ति के साथ विफलता वाले क्षेत्रों के लिए भी काफी उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ कंपनी ने अपने एंडोर्समेंट डील को 3 साल के लिए आगे भी बढ़ा दिया है। यही नहीं अमेज कंपनी के इनवर्टर और बैटरी की रेंज लंबे और लगातार बिजली कटौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है| क्योंकि कंपनी का लक्ष्य ही उच्च प्रदर्शन और उच्च गुणवत्ता प्रदान करना है| रीजनल हेड दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने हमें अपने बीच विश्वास और अपनेपन को गहरा करने की भी मौका दिया है। वहीं पावर सॉल्यूशंस बिजनेस के सहायक उपाध्यक्ष राजेश कालरा ने कहा कि उन्हें “एक अग्रणी और
सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांड में डीलर भागीदारों के साथ जुड़ने पर काफी गर्व है| जबकि खुशी इंटरप्राइजेज के विकास अग्रवाल ने कहा कि अमेज कंपनी से जुड़े लोगों को सपरिवार एक मंच पर लाकर उन्हें सम्मानित करना कंपनी का मुख्य ध्येय है| उन्होंने कहा कि आज इस मंच के माध्यम से बच्चों ने एक नई उड़ान भरी है जो भविष्य में फलीभूत होगा|