


नवगछिया:- युवा राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शुभम यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भागलपुर-बांका के स्थानीय निकाय प्राधिकार चुनाव में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी संजय यादव के मतदान पक्ष में गुरुवार को भागलपुर के जिला स्कूल मैदान में दिन के 3:00 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इ

स अवसर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, नेताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा महागठबंधन दल के नेता कार्यकर्ता की उपस्थिति रहेंगें । मौके पर गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा राजद जिलाध्यक्ष कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव ने कहा कि हजारों की संख्या में युवाओं की उपस्थिति भागलपुर में होगी।

