रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपूर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए नाराज छात्रों ने लगातार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने भागलपुर के स्टेशन चौंक पर आज शांति पूर्ण आंदोलन किया साथ ही साथ आगामी 28 तारीख को भारत बंद का भी ऐलान किया राजधानी पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलनकारी छात्रों ने अहले सुबह स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया , साथ ही साथ सभी गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की भी मांग की।
गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद सुबह बड़ी संख्या में छात्रों ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आंदोलन शुरू कर दिया।
बरहाल रेलवे बोर्ड ने छात्रों के सामने नतमस्तक होकर उनसे बातचीत करने का प्रस्ताव मान लिया है।