


भागलपुर के सबौर और बबरगंज ओपी के अलावा बायपास टीओपी में नए थानेदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है| बायपास टीओपी प्रभारी विश्वबंधु को बबरगंज ओपी प्रभारी और बबरगंज ओपी प्रभारी पवन कुमार सिंह को सबौर थानाध्यक्ष, एवं ओम प्रकाश को बायपास ओपी प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया गया है| वहीं इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है| इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को अपने नए पदस्थापना वाले स्थान पर अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया गया है|
