पूरे शहर में पसरा मातम, कई लोगों की हुई मौत, दर्जनों लोग घायल
रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुरl
भागलपुर,क्या भागलपुर बारूद के ढेर पर बैठी है? यहां की जनता जानना चाहती है l क्यों प्रशासन अचेत मुद्रा में सोई है? यह सवाल प्रशासन के कार्यशैली पर उठता है lक्यों इतने बम ब्लास्ट भागलपुर में होते हैं? क्यों इस पर कोई निदान नहीं होताl
भागलपुर में एक बार फिर पूरे शहर में बम धमाके से लोग सहमे हुए हैं lपूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ हैl कई इमारत जमींदोज हो गए lकई लोगों की इस बम धमाके में जान चली गई l दर्जनों लोग घायल हैंl ताजा मामला भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र का हैl
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में देर रात एक घर में जबरदस्त बम धमाका हुआ। इस धमाके में एक मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मकान ध्वस्त हो गए। धमाके से तकरीबन दो किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया । जबकि धमाके की गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दिए । धमाके से आसपास के मकान में लगे खिड़की की कांच टूटकर सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर मलबे से कई लोगों की जान बचाई । सूचना मिलते ही रेंज डीआईजी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी, सुब्रत कुमार सेन, पुलिस कप्तान, बाबूराम कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घण्टों जेसीबी से मलबे को हटवाया। वहीं पड़ोसी व प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ये लोग बहुत दिनों से पटाखे बम बनाने के काम करते थे। उसका तीन मंजिला मकान और मेरे घर का कई हिस्सा ध्वस्त हो चुका है। धमाका बहुत जोरदार था।
घटना में बाल बाल बची मृतक गणेश मण्डल की बेटी पिंकी कुमारी ने बताया कि वो 9 बजे ही कोलकाता से आई थी। खाने के बाद बैठे थे सब की अचानक तेज आवाज हुआ और पूरा घर गिर गया है। बगल वाला घर भी गिर गया। रूम में पापा सोये थे वो नहीं रहे। एक बूढ़ी दादी थी 35 साल से घर मे सोने आती थी उनकी भी मौत हो गई।
वार्ड पार्षद प्रीति शेखर ने कहा कि साढ़े ग्यारह से पौने बारह के बीच बहुत ज्यादा तेज आवाज हुई। और यहाँ पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। शहर बारूद के ढेर पर तो नहीं खड़ा है। प्रशासन को सख्ती दिखानी चाहिए।
डीआईजी सुजित कुमार ने कहा कि विस्फोट की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर यहाँ पहुंचे हैं। हमलोग जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं कि घर मे कितने लोग थे और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। स्पष्ट जानकरी अभी नहीं बताई जा सकती है।
वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 2:30 बजे दिये बयान में बताया कि दो लोगों की मौत की सूचना है आगे संख्या बढ़ भी सकती है। 7 लोग घायल हैं। बारीकी से मामले की जाँच की जा रही है।
बता दें कि जिस मकान में धमाका हुआ है उस मकान में इससे पूर्व में भी तीन बार धमाका हो चुका है। मकान में रह रहे लोग पटाखा कारोबारी थे।