


रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर जिले में वज्रपात होने से पिता पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई है । घटना के बाबत बताया जा रहा है कि शनिवार के दोपहर में तेज आंधी तूफान ओर वज्रपात के साथ वारिश हुई जिसमें शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर देवरी गांव के निवासी40 वर्षीय जनार्दन पासवान ओर 12 वर्षिय पुत्र लक्ष्मण कुमार की मौत हो गई है।वही परिजनों ने बताया कि नदी में मछली मारने के लिए गया था तभी वज्रपात के चपेट में आने से मौके पर दोनो की मौत गई ।

वही नाथनगर प्रखंड के कजरैली थाना क्षेत्र के विशनरामपुर पंचायत के बडी गोड्ढी गांव के निवासी परुषोतम सिंह के 20 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई। वही नाथनगर थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव के निवासी पांचू यादव अपने खेत मे काम कर रहा था तभी वज्रपात की चपेट में आ गया और मौत हो गई। वही नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौवानीय गांव के निवासी पप्पू मंडल के 18 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की भी वज्रपात से मौत हुई है । वही पुलिस अभी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
