रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों में कई जगह पेड़ को लेकर बाधाएं सामने आ रही है साथ ही बरारी में गंगा किनारे रीवर फ्रंट के कार्यों को डीएफओ द्वारा रोकने के सांसद अजय मंडल ने नगर आयुक्त, डीएफओ भरत चिन्तापल्ली एडीएम राजेश झा राजा के साथ बैठक कर स्मार्ट सिटी व वन विभाग में समन्वय स्थापित करने की सलाह दी। साथ ही सांसद ने स्मार्ट सिटी के कार्यों पर भी सवाल खड़े किए, सांसद अजय मण्डल ने कहा कि पेड़ के कारण शहर के अंदर साँप की तरह जैसे तैसे नाली का निर्माण किया जा रहा है।
शहर जब स्मार्ट बना रहे हैं तो स्मार्ट काम करना चाहिए। ऐसा जगह नाली बना रहे हैं जिससे स्मार्ट लगता नहीं है। रीवर फ्रंट के कार्य को रोक दिया गया। वन विभाग का कहना था कि मछली अंडा देने के लिए वहां कच्ची जगह होना चाहिए अगर ऐसा था तो वन विभाग से टेंडर लेकर कार्य करना चाहिए था या फिर वन विभाग को अब काम होने देना चाहिए था। इसमे जिसकी गलती होगी उसपर कार्रवाई करवाएंगे।