रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,4 साल के लिए नियुक्ति को लेकर सेना में बहाली की योजना अग्नीपथ स्किम के खिलाफ आज बिहार बंद को लेकर पूरे बिहार के रेलमार्ग को कई जगह प्रदर्शनकारियों ने बाधित किया। वही भागलपुर में किसी यात्री को परेशानी ना हो इसके लिए सुबह से ही पुलिस फोर्स की तैनाती थी। इसको लेकर प्रशासन अहले सुबह से ही लगी हुई थी। वही कई ट्रेनें भी आज रद्द थी। स्टेशन पूरा सुनसान व वीरान था।
विक्रमशिला ट्रेन के आने पर कुछ मिनटों के लिए स्टेशन में आवाजाही दिखी परंतु फिर सुनसान हो गया। वहीं डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर प्रकाश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग भागलपुर स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वरीय पदाधिकारियों में जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक खुद हर जगह जा जाकर निरीक्षण करने का भी कार्य कर रहे हैं। बंदी का भी असर कुछ खास नहीं है।
यूं कहा जाए तो बंदी पूर्णरूपेण फेल रहा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सोशल साइट पर भी हमलोग मुस्तैदी से ध्यान लगाए हुए हैं ।कहीं से कोई अप्रिय घटना की कोई बात सामने नहीं आई है। अगर वैसी कोई सूचना आती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी । वहीं इंटरनेट सेवा को कई जगह बंद करने पर उन्होंने कहा कि इंटरनेट ही एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग अफवाह फैलाते हैं इस कारण भी कई जगह इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है।