भागलपुर में लगातार कई दवा दुकानों व निजी क्लिनिक से कालाबाजारी की सूचना मिल रही है, इसको लेकर जिला प्रशासन व ड्रग्स विभाग अलर्ट है ,लगतार कालाबाजारी करने वालों व ज्यादा मूल्यों में दवाइयां बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
इसी कड़ी में आज ड्रग्स विभाग के एडीसी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भीखनपुर गुमटी नम्बर 2 में डॉ अभिलेश कुमार के क्लिनिक स्थित कृष्णा मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई। घण्टों चली इस छापेमारी में ड्रग्स विभाग ने कई अनियमितताएं पाई है।
ड्रग विभाग के एडीसी प्रदीप कुमार ने कहा कि दवा को ज्यादा कीमतों पर बेचने की सूचना मिली इसको लेकर यहाँ छापेमारी की गई, फॉर्ट्विंन इंजेक्शन को ज्यादा कीमतों पर बेचने की सूचना मिली थी। यहां कई अनियमितताएं पाई गई है इसलिए कार्रवाई होगी।
दुकान संचालक पर प्राथमिकी व दुकान का लाइसेंस रद्द हो सकता है। ड्रग विभाग की टीम में इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, व नोडल अधिकारी शामिल थे।