सीसीटीवी कैमरे की मदद से अब भागलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर रखी जाएगी नजर
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत आई ट्रिपल सी के माध्यम से शहर में सीसीटीवी और ट्रैफिक लाइट लगना हुआ है सुनिश्चित। अच्छी यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से यह काम शहर मे करवाया जा रहा है। आपको बतादें की ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरे की मदद से अब भागलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।
इसकी जानकारी भागलपुर के नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि अब आई ट्रिपल सी के माध्यम से जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे वह नंबर रीड करेगी और चालान ऑटोमेटिक कट हो जाएगा। इसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन के पास बन रहा है जिसका एक तल लगभग बन चुका है, दूसरा और तीसरा तल जल्द बनकर तैयार हो जाएगा ।यहां सॉफ्टवेयर एजेंसी डाटा सेंटर लगाकर जल्द काम शुरू करेगी।