भागलपुर में कोरोना काल के बीच एक ओर जहां जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी के कुप्रभाव से निपटने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर रेत माफिया और ट्रक चालक इस आपदा को अवसर के रूप में भुनाने में लगा हुआ है।
इसी कड़ी में जिले के बायपास थाना के समीप रविवार की अहले सुबह खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू माफिया के गंदे मंसूबों पर फिर एक बार पानी फेर दिया है। जानकारी के अनुसार खनन विभाग ने कार्रवाई के दौरान बालू लदे 3 ओवरलोडेड ट्रक , 3 हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
जबकि कई और ओवरलोड ट्रकों को खनन विभाग ने शनिवार की देर रात में भी जब्त किया है। वहीं जब्त ट्रकों में कुछ ट्रक चालकों के पास चालान है जबकि बाकी ट्रकों में और ट्रैक्टर में बिना चालान के ही ओवरलोड बालू भरा हुआ है। वहीं इस कार्रवाई के बाद रेत माफिया और ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया है।