भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर में दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों से चलाया गया। वही आज चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन शाम के 5:00 बजे के बाद प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनाव प्रचार प्रसार थम गया। इस दौरान चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपनाएं । जहां कई प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़े के साथ तो कहीं कई प्रत्याशियों ने अपने लाव लश्कर के साथ डोर टू डोर कैंपेन कर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हथकंडे अपना रहे थे। आपको बता दें कि इस बार नगर निकाय चुनाव में जनता पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के लिए अपना मतदान करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन मेयर पद उप मेयर पद और पार्षद पद को सुशोभित करते हैं।