बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर किए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है,
जिसके बाद एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने जिले के सभी बोट को दुरुस्त करने की पहल शुरू कर दी है,
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने बताया कि बाढ़ रेस्क्यू को लेकर 15 सदस्यीय टीम के द्वारा एसडीआरएफ के पास मौजूद 8 बोट, जिला प्रशासन के पास मौजूद 4 वोट और नवगछिया अनुमंडल में मौजूद 6 बोट को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है, लगभग सभी बोट ठीक है और जिस में थोड़ी बहुत खराबी है.
उसको जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने कहा कि बाढ़ नहीं पड़ेगी भारी के स्लोगन के साथ उनकी टीम काम करने को लेकर तत्पर है.