भागलपुर/ निभाष मोदी
प्रेमी ने अपने प्रेमिका को शादी के जोड़े में मोटरसाइकिल से भगाकर वाराणसी से पहुंचा भागलपुर और हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी
दो बार पड़ी थी शादी की तारीख , उसी दोनों तारीख पर हुआ था घर में अप्रिय घटना, लड़की वाले शादी से कर दिए थे इनकार
भागलपुर।प्यार करने वाले कभी डरते नहीं जो डरते हैं वह प्यार करते नहीं इस गाने को सिद्ध कर दिया है दो प्यार करने वाले जोड़ी ने, बिहार के भागलपुर से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, दरअसल भागलपुर जिले के बड़ी खंजरपुर निवासी बच्चों ताती के पुत्र नवल किशोर और वाराणसी के सरयुग प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमारी अनोखे तरीके से शादी के बंधन में बंध चुके हैं, गौरतलब हो कि इन दोनों की शादी तकरीबन 1 साल पहले लगी थी ,शादी से पहले की जितनी प्रक्रिया होती है वह सभी दोनों परिवार वाले पूरे कर चुके थे, शादी होने से कुछ दिन पहले लड़का पक्ष के परिवार में किसी के साथ अप्रिय घटना हो जाने से शादी की तिथि आगे बढ़ गई, पुनः दूसरी तिथि आने पर फिर किसी तरह की फिर अप्रिय घटना घटित हो गई इससे लड़की वाले अपनी शादी भागलपुर के रहने वाले नवल किशोर से अब नहीं करना चाह रहे थे ,उन लोगों की सोच थी कि शादी लगने के बाद से इतनी घटना घटित होना ठीक नहीं है ,यह शुभ संकेत नहीं है इसलिए लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया।
वीडियो कॉल पर ही दोनों के हुए थे आंखें चार
मामला यही पर समाप्त नहीं हुआ था मामला तो अब शुरू हुआ था, जब लड़के और लड़की की शादी तय हुई थी तभी लड़के और लड़की को वीडियो कॉल के माध्यम से एक दूसरे की नजरे मिली थी और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे, लड़के ने लड़की को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था और वह मोबाइल से प्रत्येक दिन तकरीबन 5 से 7 घंटे दोनों में बातें हुआ करती थी धीरे-धीरे वह अरेंज मैरिज दोनों में प्यार में बदल गया और अब दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह पाने की स्थिति में आ गए, लड़की पक्ष वाले के मना करने के बाद लड़की मानने को तैयार नहीं थी और लड़की की शादी 6 फरवरी को होनी थी, कहते हैं ना जोड़ी ऊपर वाले बनाकर ही भेजते हैं ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ इन दोनों प्रेमी जोड़ों के साथ।
मोटरसाइकिल से भगाकर वाराणसी से लेकर प्रेमिका को पहुंचा प्रेमी भागलपुर
भागलपुर का रहने वाला बड़ी खंजरपुर निवासी बच्चों तांती का पुत्र नवल किशोर अपनी मोटरसाइकिल उठाई और सीधे पहुंच गया वाराणसी वहां लड़की को मोटरसाइकिल पर बिठाकर दोनों शादी के जोड़े में वापस पहुंच गए भागलपुर , और हिंदू रीति रिवाज से भगवान को साक्षी मानकर मंदिर में गुरुवार की देर रात शादी कर ली। शादी के दौरान लड़के पक्ष की ओर से तो सभी थे लेकिन लड़की पक्ष की ओर से कोई नहीं।
प्रेमिका ने कहा -मैं नवल किशोर के बिना नहीं रह सकती
बनारस की रहने वाली मनीषा जिसका एक मकान जमालपुर में भी है उसने कहां मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं और मैं मन ही मन में इसे अपना पति मान चुकी हूं मैं किसी और के साथ नहीं रह सकती मैं अपना जीवन बिता होगी तो सिर्फ और सिर्फ नवल किशोर के साथ वही भागलपुर बड़ी खंजरपुर का रहने वाला छड़ मिस्त्री नवल किशोर ने कहा हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं और हमें कोई जुदा नहीं कर सकता इसलिए मैं वाराणसी मोटरसाइकिल से जाकर उसे भागलपुर अपने घर के पास मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी किया हूं और नियमानुसार दोनों बालिग है और कोर्ट मैरिज भी करेंगे।
बंध गए दोनों प्रेमी जोड़ें शादी के बंधन में
एक तरफ जहां लड़की वाले नाखुश है वही दोनों प्यार करने वाले प्रेमी प्रेमिका हंसी खुशी अपना जीवन यापन एक साथ करने के लिए शादी के बंधन में बंध चुके हैं । लड़की वालों के तरफ से अभी तक थाने में किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है वही लड़के वाले हंसी-खुशी वर वधु को अपने घर के लिए अपना लिए हैं।