नवगछिया – भागलपुर में हवाई सेवा शुरू कराने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. अब यह आंदोलन दिनों दिन परवान चढ़ने लगी है. इसकी गूंज भागलपुर के बाद अब कोसी नदी पार ढोलबज्जा पंचायत में भी सुनाई पड़ रही है. नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा में दर्जनों युवा जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया के नेतृत्व में अभियान चला रहे हैं. ताकि भागलपुर से अविलंब हवाई सेवा शुरू हो सके. मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने.
कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने से क्षेत्र में नये-नये उद्योग लगेंगे. पटना के बाद भागलपुर सबसे व्यवस्थित शहरों में से एक है. भागलपुर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित भागलपुर में स्मार्ट परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराया जाना समय की मांग है. हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद स्थानीय लोगों को एयर एंबुलेंस की भी सुविधा मिल पाएगी. लेकिन केंद्र सरकार भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत नहीं करवाकर सौतेला व्यवहार कर रही है. इस अवसर पर सूरज कुमार, संजीत कुमार, लवकुश कुमार, मौसम कुमार, रघुनाथ कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.