भागलपुर में भीषण गर्मी बड़ रही है. जिले के कई हिस्सों में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकारी उदासीनता के कारण पीरपैंती बड़गामा के लोगों को पीने का पानी लाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है. बडगामा गांव में आदिवासी समाज के 200 से ज्यादा परिवार रहते हैं ।
और हर साल गर्मी के सीजन में पानी की किल्लत होती है. मात्र एक सरकारी हैडपम्प है पर पूरा गाँव निर्भर है.पानी के लिये घण्टों लाइन में लगना पड़ता है. कई बरसों से आदिवासी समाज के लोग सरकारी और प्रशासनिक उदासीनता की मार झेल रहे हैं.