टीका के बाद स्वस्थ्य कर्मियों ने कहा औरों को भी टीका लेने और गाइडलाइंस का पालन करने के लिए करेगे प्रेरित
एंकर
भागलपुर में कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए चयनित स्वस्थ्य कर्मियों में बेहद ही उत्साह देखा गया। वहीं भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जिले भर में बनाए गए 8 सरकारी अस्पतालों में और 2 निजी अस्पताल में वैक्सीन देने का का काम शुरू हो गया। रेफरल अस्पताल नाथनगर में जीएनएम पिंकी कुमारी ने कोरोना का पहला टीका लिया। वहीं टीका लेने के बाद पिंकी कुमारी ने कहा कि वह बेहद ही सुखद अनुभूति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे सस्ता टीका बनाकर और सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाकर भारत ने दुनिया में अपना लोहा मानने के लिए सभी को मजबूर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण के पूर्व अस्पतालों में पीएम मोदी के संबोधन को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया था। यही नहीं अस्पताल कर्मियों ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना भी। लेकिन इस दौरान कई स्वास्थ्य कर्मियों के मुंह से मास्क नदारद था। कोई सामाजिक दूरी भी नहीं देखी गई। जबकि अपने संबोधन में पीएम मोदी एक ओर जहां वैक्सीन को लेकर देश वासियों को बधाई दे रहे थे। और बार – बार सभी से समाजिक दूरी का पालन करने और मुंह पर मास्क लगाने की अपील कर रहे थे। पीएम ने कहा कि दवाई भी और कड़ाई भी लेकिन स्वास्थ्य कर्मी इतने उत्साहित थे कि उन्होंने पीएम की अपील को भी नजरअंदाज कर दिया।
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप