भागलपुर में इन दिनों अवैध खनन को अंजाम देने वाले बालू माफियाओं की सामत आ गई है। वहीं एक बार फिर देर रात जिला खनन पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव ने दो थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बांका की ओर से आ रही बालू लदे 23 ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर लिया है।
वहीं इस बारे में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने बालू लदे 21 ओवरलोड ट्रक को सजोर थाना क्षेत्र से और 2 ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जगदीशपुर थाना क्षेत्र से जब्त किया है। खनन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध खनन और ओवरलोड बालू एवं पत्थर वाले वाहनों का परिचालन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। वहीं खनन विभाग की इस तरह की कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। अभी कुछ दिन पहले भी जिला खनन पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव ने बालू लदे कई ओवरलोडेड ट्रक और हाइवा को जब्त किया था।
हालांकि उस कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक ओवरलोड वाहनों का परिचालन काफी हद तक थम गया था।