भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, आज महाअष्टमी का दिन है और आज के दिन महागौरी की पूजा की जाती है ,भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही देखी जा रही है, शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि के साथ ही शहर में पूजा का उत्साह चरम पर पहुंचने लगा है,
विभिन्न पूजा पंडालों में बजने वाले माता के भजनों से शहर को गुंजायमान कर दिया है वही पूजा को लेकर आचार्यों के द्वारा किए जाने वाले वैदिक मंत्रों के उच्चारण व धूप अगरबत्ती की खुशबू से माहौल भक्तिमय हो चुका है , महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर शहर के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, बच्चों से लेकर बड़ों तक माता का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया खासकर महिलाएं महा अष्टमी को माता के खोईचा भरने के लिए पूरे सामान लेकर पूजा पंडाल पहुंची थी निवेदन किया जा रहा था
महा अष्टमी किस तिथि को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं माता के दरबार पहुंचकर उनका कोई सा भरने का काम किया इस दौरान महिलाओं ने नए वस्त्र के साथ चूड़ी बिंदी सिंदूर सहित विभिन्न प्रकार के भोग प्रसाद अर्पित किए, भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला आदमपुर कचहरी चौक गढ़िया तिलकामांझी खंजरपुर कालीबाड़ी दुर्गा बाड़ी के अलावे सभी दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।