,,कोरोना ने लोगों को इस तरह अमानवीय बना दिया है कि मौत के बाद लोग साथ नहीं देते। यहां तक कि एंबुलेंस चालक भी शव को नहीं उठाते
भागलपुर – भागलपुर शहर के कोतवाली इलाके के एमपी द्विवेदी रोड एक मेडिकल स्टोर में दवा लेने गए एक युवक की अचानक मौत हो गयी। वह अस्थमा की दवाई लेने के लिए मेडिकल पहुंचा था। उसकी मौत से हड़कंप मचा हुआ है। चार घंटे के बाद उसका शव उठाया गया। शव मेडिकल में ही पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाया। लेकिन कोरोना का संदेह कह एंबुलेंस चालक ने शव उठाने से इनकार कर दिया। एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर अमर विश्वास समेत अन्य अफसर पहुंचे।
एसएसपी ने सिविल सर्जन को भी एंबुलेंस के लिए रिक्वेस्ट किया। मगर अब तक एंबुलेंस नहीं आया। शव की पहचान भी नहीं हुई है। इस घटना से उस क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है। कोरोना वायरस के संकमण से उसकी मौत की सूचना हर ओर फैल गई है। इस कारण लोग वहां नहीं पहुंच रहे। शव को पहचानने में भी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने काफी देर बाद एक एंबुलेंस भेजा, इसके बाद शव को उठाया गया। शव की पहचान की जा रही है। मृतक का कोरोना जांच भी होगा।