व्यापारी भी इस बार काफी खुश दिख रहे हैं,लोग जम कर कर रहे खरीददारी
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर में ईद त्योहार को लेकर पिछले दो साल से कोरोनाकाल के बाद इस बार बाजार में रौनक आई है,पिछले दो सालों से कोरोनाकाल ने मुस्लिम समुदाय के सबसे बडा़ ईद पर्व को फीकी कर दिया था, लेकिन इस बार मुस्लिम समुदाय के बीच खुशियाँ लाकर बाजार को गुलजार कर दिया है,भागलपुर में ईद पर्व को लेकर रामजान शुरु होते ही भागलपुर रेलवे स्टेशन से लेकर तातारपुर मस्जिद तक करीब दो सौ से अधिक दूकानें सज-धज कर तैयार हो जाती है,
जहां विशेष रूप से कपडे़,टोपी, इत्र,कुर्ता-पायजामा आदि की मांग बढ़ जाती है,वहीं ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के बीच सामान्य तौर पर सभी लोगों को टोपी ,इत्र की विशेष जरुरत होती है,जिसको लेकर टोपी,इत्र की मांग ज्यादा रहती है,जबकि सबसे खास बात तो यह है कि ईद पर्व में भागलपुर के लोगों को बंग्लादेशी टोपी ,इंडोनेशिया टोपी,तुर्की टोपी ज्यादा पसंद रहती है, जिसकी मांग भी ज्यादा हो जाती है।
वहीं इस बार जहाँ ईद पर्व को लेकर लोगों के बीच खुशियाँ है, वहीं दुकानदारों के बीच भी बाजार में खरीददारी को लेकर गुलजार बताये जा रहे हैं, कारोबारीयों का कहना है कि पिछले दो सालों की कमी इस बार पुरी होने की उम्मीद है,साथ ही बिक्री का एक नया रिकाॅर्ड भी तय करेगा,चूँकि तातारपुर बाजार महिलाओं का सबसे पसंदीदा बाजार बन गया है।