रेशमी शहर की गुम होती पहचान को फिर से जीवित करने के लिए वस्त्र मंत्रालय ने की है नई पहल
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, स्मार्ट सिटी भागलपुर के सिल्क सिटी की गुम होती पहचान को फिर से जीवित करने के लिए वस्त्र मंत्रालय ने नई पहल शुरू की है। भागलपुर में हैंड ब्लॉक पेंटिंग की शुरुआत हुई है। समर्थ ने महिलाओं को सामर्थ्यवान बनाने का संकल्प लिया गया है। सिल्क सिटी के प्रसिद्ध अंग प्रदेश में कपड़ों पर बनने वाले पेंटिंग का स्किल डेवलपमेंट के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कपड़ों पर बनने वाले अलग-अलग तरह के हैंड क्राफ्टिंग एवम ब्लॉक प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनर शहजाद ने बताया कि हैंड ब्लॉक पेंटिंग एक बहुत ही प्रसिद्ध कला है। इस तरह की कला की प्रस्तुति भागलपुर में भी हो जिसको देखते हुए कपड़ा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत पिछले 2 महीने से शहर के विभिन्न इलाकों से आए महिला को पटना, जयपुर एवं अन्य जगहों से आए प्रशिक्षक हैंड क्राफ्टिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। शहर में ज्यादातर महिलाएं गृहणी हैं। उनके बीच यह एक रोजगार का अवसर है। जो आगे चलकर खुद के लिए रोजगार भी पैदा कर सकते हैं।