रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l
भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट की जांच का सिलसिला जारी हैl पटना से आए एटीएस टीम जांच में जुट गई हैl वही बीडीडीएस टीम अनुसंधान कर रही हैl एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई हैl वह भी अनुसंधान में जुटी हुई हैl मौके पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया l
वही मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैl पुलिस जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगीlइन्वेस्टिगेशन भी जारी है lअभी सारी बातें मीडिया से नहीं बता सकता हूं अनुसंधान पूरा हो जाने पर मैं सारी बातें आप लोगों को बताऊंगा l वही उन्होंने कहा की यहां के लोग भी कह रहे हैं की गणेश सिंह के यहां अवैध तरीके से पटाका निर्माण किया जाता था जिसके चलते यह घटना घटी हैl
वहीं दूसरी ओर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि इस केस के तहत लीलावती के परिवार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है साथ ही साथ थाने की लापरवाही पूर्णरूपेण दिख रही है जिसके चलते ततारपुर थानाध्यक्ष को भी निलंबित किया गया साथ ही लोगों से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि जहां भी अवैध तरीके से कोई कार्य चल रहा है इसकी सूचना नजदीकी थाना में दे lनहीं सुनने पर बड़े अधिकारियों तक बात पहुचाए। अगर वहां भी आपकी बात नहीं सुनी जाती है तो आप एसएससी कार्यालय के नंबर पर सीधा संपर्क कर सकते हैं l