निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर के सभी मस्जिदों में आज ईद को लेकर सुबह से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। समय होते ही हर मस्जिदों में एक साथ ईद की नमाज अदा की गई ।कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर के सभी ईदगाह मस्जिद से लेकर भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में भी नमाज पढ़ी गई ।कई नेताओं ने भी ईद की शुभकामनाएं दी
। सभी ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े जवान इकट्ठा हुए और नमाज अदा किया, उसके बाद अन्य मस्जिदों में अलग-अलग समय पर भी नमाज अदा की जा रही थी ।एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ ।ईद उल फितर के त्योहार में कई राजनेताओं ने भी कई ईदगाह मस्जिदों में जाकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।वही उपमेयर राजेश वर्मा, युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कई मस्जिदों में जाकर लोगों से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी और एकता अखंडता व सौहार्द को बनाए रखने का संदेश दिया। प्रशासन भी काफी चुस्त व मुस्तैद थी। हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।