उत्तर बिहार में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. बीते गुरुवार को बरसात होने के बाद ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है. जन जीवन अस्त व्यस्त है । लोग दिन में भी अलाव के पास जमे रहे ।
वहीं शनिवार को दिनभर कुहासा व तेज हवा के कारण सूर्य भगवान नजर नहीं आये वहीं रविवार को सूर्य की छटा ने थोड़ी गर्मी का एहसास कराया । पुनः सोमवार सुबह से ही काफी ठंड बढ़ती जा रही है। इस बीच बढ़ती ठंड के बीच काँपते छोटे बच्चे भी विद्यालय जा रहे हैं । ठंड का सीधा प्रभाव छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है । सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के विद्यालय खुल जाने के कारण बच्चों का हुजूम स्कूल की तरफ बढ़ता जा रहा था। बच्चे आपस में बात कर रहे थे कि ठंड बढ़ती जा रही है लेकिन स्कूल खुला है । बताते चलें कि बढ़ती ठंड को लेकर बिहार के अन्य जिले में स्कूल बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है लेकिन भागलपुर जिले में अभी तक किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं है।