

बिहपुर में शिक्षकों का हुआ सम्मान
बिहपुर:राष्ट्रीय शिक्ष सह प्रथम उप राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के पूर्व संध्या पर सोमवार को लगभग पांच बजे प्रखंड कार्यालय परिसर में बभनगामा निवासी सुनील उरर्फ पुल्ठी चौधरी के अगुवाई में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों द्वारा मुख्य अतिथि बीआरपी अजय कुमार गुप्ता एवं बीआरसी के लेखापाल अकलेश कुमार की उपस्थिति में शिक्षकों को सम्मानित किया गय । शिक्षक चंद्रभूषण,भारत शर्मा,प्रकाश पासवान व मो.खुर्शीद आदि ने लोगों द्वारा इस प्रकार के सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर डाटा इंट्री आपरेटर रमेश कुमार समेंत कई अन्य माैजूद थे।वहीं मंगलवार को भागलपुर में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 12 शिक्षक सम्मानित होगें।जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर कार्यालय से सोमवार को जारी पत्रांक1876 के अनुसार इस सम्मान समारोह में नवगछिया अनुमंडल से पाच शिक्षक शामिल हैं।जिसमें बिहपुर प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक,मवि लत्तीपुर की सुमोना रिंकु घोष व कन्या प्रावि जयरामपुर की बिजली कुमारी समेत खरीक प्रखंड के कन्या मवि तेलघी के राजीव कुमार मिश्रा व नारायणपुर प्रखंड के ललीत नारायण मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर के शिक्षक डा.कुमार चंदन का नाम शामिल हैं।
