जानकारी मिलने के साथ गांव में खुशी का माहौल
नवगछिया : कई वर्षों से भागलपुर जिला में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में कई गतिविधियों को संचालित करने वाले गोसाईगांव निवासी कृष्णा नंद झा एवं स्मृतिशेष अनिला झा के ज्येष्ठ सुपुत्र शिक्षक अमरनाथ झा को शिक्षक दिवस पर भागलपुर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । वहीं इसकी सूचना मिलते ही गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हर कोई शिक्षक अमरनाथ उर्फ बमबम की प्रशंसा करने लगे । ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अमरनाथ झा काफी दक्ष हैं हाल ही में उन्होंने शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (माध्यमिक शिक्षा) को भी अपने विद्यालय के कई मॉडल को दिखाया था । उनका विद्यालय भागलपुर के लाजपत पार्क के बगल में स्थित रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय है जिनके दो दो प्रधानाध्यापक को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अमरनाथ झा बचपन से ही काफी कौशल धारी हैं वे हमेशा एक से एक शैक्षणिक गतिविधियों में प्रयोग करते हैं । स्कूल के भी बच्चों को वे विभिन्न प्रकार की कलाएं सिखाते हैं विज्ञान के प्रयोग को कर कर दिखाते हैं जिनकी तस्वीर और वीडियो वे सोशल मीडिया पर भी डालते हैं । वही संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि गांव में खुशी का माहौल है कि गांव के लाल शिक्षाक अमरनाथ झा को टाउन हॉल में शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा यह हमलोगों के लिए गर्व की बात हैं ।