


भागलपुर जिले के रानी दियारा में बिहार एसटीएफ की कारवाई में दो कुख्यात अपराधी की मौत हो गयी । घटना बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे की है. जानकारी के मुताबिक दियारा क्षेत्र के दुर्गम इलाके में अपराधियों के शरण लेने की इनपुट पर एसटीएफ ने छापेमारी अभियान चलाया.

इस दौरान अहले सुबह अपराधियों व एसटीएफ में मुठभेड़ हो गया, जिसमें दो अपराधियों को मार गिराया गया. दोनों ओर से कई राउंड गोली बारी भी हुई । चंद्रशेखर कापड़ी के विरुद्ध आठ कांड दर्ज हैं व मनोहर मंडल के विरुद्ध एक कांड दर्ज हैं.

साथ ही चंद्रशेखर के चार साथियों को गिरफ्तार भी किया गया. दो .315 रेगुलर राइफल, एक 12 बोर रेगुलर बंदूक, दो .315 मस्केट राइफल, एक कट्टा, 12 बोर जिंदा कारतूस 46, .315 बोर ज़िंदा कारतूस 17 घटनास्थल से बरामद किया गया है.

