रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर के 4 अलग अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी। सजौर थाना के निजी चालक अविनाश कुमार, सबौर थाना क्षेत्र के कुंदन झा, लोदीपुर थाना क्षेत्र के चिंटू यादव व नवीन यादव बबरगंज थाना क्षेत्र के रितेश कुमार की मौत हुई है। वहीं लोदीपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक यादव के पुत्र छोटु भी इलाजरत है। सजौर थाना के चालक के मौत की सूचना पर आनन फानन में थानाध्यक्ष , एसडीएम, एडीएम, डीएसपी मायागंज अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक के साथ घण्टों बैठक की या यूं कहें तो मामले की लीपापोती में लग गयी है। आशंका है कि ज़हरीली शराब से लोगों की मौत हुई है। सजौर थाना के चालक अविनाश की पत्नी आरती ने कहा कि उसका थाना में कल तबीयत खराब हुआ था लेकिन थाना से हमको सूचना नहीं दिया गया था। उसके पेट मे दर्द था। कभी कभी वो पार्टी में पिता था लेकिन कल नहीं पिया था।
वहीं अस्पताल में भर्ती छोटु की भाभी ने कहा कि छोटु को कल पेट मे दर्द हुआ था और सांस फूल रहा था उसके बाद उसको भर्ती कराए हैं। छोटु से भी डीएसपी व एसडीएम ने पूरी जानकारी ली। जब बैठक कर अधिकारी बाहर निकले तो तेजी से गाड़ी में बैठने लगे डीएसपी ने कहा कि मामले की जाँच कर रहे हैं सत्यापन के बाद कुछ कहेंगे। अस्पताल अधीक्षक असीम दास की मानें तो टॉक्सिन के कारण अविनाश की मौत हुई थी। शराब का दुर्गंध नहीं आ रहा था। आने के 10 मिनट के अंदर उसकी मौत हो गयी थी। अस्पताल में डॉक्टर की बीएचटी रिपोर्ट की मानें तो अविनाश की मौत सस्पेक्टेड पोइजिनिंग की वजह से हुआ है। घण्टों चली बैठक के बाद अस्पताल अधिक्षक ने रिपोर्ट को झुठलाते हुए टॉक्सिन से मौत का कारण बताया। एडीएम व एसडीएम के आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शराब फैक्टर है कि उन्हें लगा की क्या हुआ है। लेकिन शराब पीने से मौत नहीं कह सकते।
एडीएम राजेश झा राजा की मानें तो उसकी कल सुबह से ही तबियत खराब थी। फिर भी वो ड्राइविंग कर रहा था शाम में उसने दवाई ली। शराब की पुष्टि नहीं हुई लेकिन उसकी ही जाँच करने आये थे। जो भी मौतें हुई जा जाँच के बाद ही कुछ कह सकेंगे। मामले की लीपापोती नहीं कि जा रही है।
बहरहाल मामले की जाँच होती है या लीपापोती होता है यह देखना शेष है।