


भागलपुर : बिहार की राजनीति में बदलाव की बयार लेकर चल रहे जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर की ‘उद्घोष यात्रा’ ने मंगलवार को भागलपुर में ज़ोरदार दस्तक दी। सुबह से ही नवगछिया ज़ीरो माइल पर भारी संख्या में लोग जुटे और ‘बदलाव’ के नारों से माहौल गूंज उठा।
‘जन सुराज उद्घोष यात्रा’ की शुरुआत नवगछिया से हुई, जहाँ प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत हुआ। अंगवस्त्र और फूल-मालाओं के साथ समर्थकों ने उनका अभिनंदन किया। यात्रा के अगले पड़ाव पीरपैंती और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसैलाब उमड़ा। हर गली, चौराहे और मोहल्ले में जन सुराज को लेकर चर्चाएँ तेज़ हो गईं।
यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, “जन सुराज कोई पार्टी नहीं, बल्कि एक सोच है – ऐसी राजनीति जहाँ जनता की सीधी भागीदारी हो। जब लोग खुद बदलाव का हिस्सा बनेंगे, तभी सच्चा परिवर्तन आएगा।”

प्रशांत किशोर की इस यात्रा को देखकर यह स्पष्ट हो गया कि वे सिर्फ चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि समाज में बुनियादी सुधार की बात कर रहे हैं। उनका उद्देश्य राजनीति को जनता से जोड़कर उसे नई दिशा देना है।
स्वागत कार्यक्रम में जन सुराज के राज्य कोर कमेटी सदस्य सोनी भारती, जिला संयोजक कुमार अनुज, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर, राज्य कार्यकारी समिति सदस्य व जिला सचिव सरदार हर्षप्रीत सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
आगामी दिनों में यात्रा कहलगांव, शाहकुंड और अन्य इलाकों में भी पहुंचेगी, जहाँ प्रशांत किशोर जनता से सीधा संवाद कर ‘जन सुराज’ की सोच को और विस्तार देंगे।
