


भागलपुर में एक बार फिर प्रेम और पारिवारिक मर्यादाओं के बीच सीधी टकराहट देखने को मिली। मामला भागलपुर व्यवहार न्यायालय गेट के पास का है, जहाँ कोमल और महेश नामक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद पहली बार खुलेआम साथ नज़र आया। दोनों ने हाल ही में कोर्ट मैरिज की थी।

जैसे ही कोमल के परिजनों ने उन्हें देखा, मौके पर हंगामा शुरू हो गया। परिजनों ने इस शादी को सिरे से नामंज़ूर करते हुए जोरदार विरोध जताया। देखते ही देखते कोर्ट परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

हालांकि कोमल ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने पति महेश के साथ ही जीवन बिताएगी और किसी भी कीमत पर अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी। कोमल ने कहा – “हम साथ जियेंगे और साथ मरेंगे।”
बीते कुछ महीनों में भागलपुर में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जहाँ प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवतियों को सामाजिक मर्यादा, इज्जत और पारिवारिक विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
