


भागलपुर में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विभिन्न राज्यों से कलाकारों का आगमन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को मेघालय से 14 सदस्यीय कलाकारों का दल नवगछिया स्टेशन पहुंचा, जहां स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कलाकारों के स्वागत में समाजसेवी मुकेश राणा, अमित पांडेय और नरेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पारंपरिक अंदाज़ में कलाकारों का स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रयागराज से पधारे मनोज कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि भागलपुर में होने वाला यह कार्यक्रम विविध सांस्कृतिक रंगों को एक मंच पर लाएगा, जिसमें देशभर के पारंपरिक लोकनृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
