

जन मुद्दों और जन आंदोलनों को लेकर सरकार पर जमकर बरसे
भागलपुर में प्रमंडल स्तरीय ‘बदलो बिहार समागम’ कार्यक्रम को लेकर मुख्य वक्ता कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचे। उन्होंने जन मुद्दों और जन आंदोलनों को लेकर अपनी सक्रियता दिखाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।

कार्यक्रम के दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारऔर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी तब खत्म होगी जब लोग जागरूक होंगे और जन-जन तक सही आवाज पहुंचेगी। उन्होंने जनता से गरीबों की आवाज बनने की अपील की और कहा कि जब तक आम जनता सशक्त नहीं होगी, तब तक देश का वास्तविक विकास संभव नहीं है।

इस दौरान बदलो बिहार समागम तैयारी समिति के तहत भागलपुर प्रमंडल में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आंदोलन को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई।