

भागलपुर शहर में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब टीएनबी कॉलेज के कर्मचारी प्रभु नारायण मंडल (40 वर्षीय ) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय घटी जब शहर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हाई अलर्ट पर था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात 10 बजे के आसपास कुछ अपराधी टीएनबी कॉलेज के सरकारी क्वार्टर में घुस गए और प्रभु नारायण मंडल को सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बाद उनके एक दोस्त सत्यम ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी।
प्रभु नारायण मंडल, जो मूलरूप से ललमटिया थाना अंतर्गत नसरतखानी के निवासी थे, टीएनबी कॉलेज में तृतीय वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। पुलिस को घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय थाना और तातारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में मृतक के छोटे भाई करण ने संजीव नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक के दोस्त सत्यम ने भी बताया कि संजीव पहले प्रभु से बात करने आया था और फिर गोली मारकर फरार हो गया।
भागलपुर सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी । विश्वविद्यालय थाना और तातारपुर थाना सभी स्तर से घटना की जांच कर रही है । सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है । आरोपित जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे ।