

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में फेमस डांस टीचर भीम सर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जब उनकी बाइक एक ऑटो से टकरा गई। हादसे में उनका शिष्य शिवम भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

डांस सिखाने गए थे मुंगेर, लौटते समय हुआ हादसा
मृतक भीम सर लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर के रहने वाले थे और भागलपुर के मीरजान इलाके में “नटराज डांस अकादमी चला रहे थे। जानकारी के अनुसार, वे अपने शिष्य के साथ मुंगेर जिले के अमैया गांव स्थित एक स्कूल में डांस सिखाने गए थे। लौटते समय उनकी बाइक अचानक एक ऑटो से टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े।

सिर पर गंभीरचोट, मौके पर ही तोड़ा दम
हादसे के दौरान भीम सर के सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, उनके शिष्य शिवम को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने दौड़कर दोनों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। घायल शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि भीम सर को भागलपुर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शादी के एक साल बाद ही पत्नी हुई विधवा
भीम सर की शादी नवंबर 2023 में हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। इस घटना के बाद परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे से भागलपुर के कला और डांस जगत में शोक की लहर है। उनके अकादमी के छात्र-छात्राएं और सहयोगी सदमे में हैं।
