भागलपुर जिला के इस्माइलपुर बिंद टोली समीप रिंग बांध मैं गंगा का पानी धीरे-धीरे रिसने लगा है जिससे लोगों में भगदड़ बची हुई है लोगों को डर सता रहा है कहीं यह रिंग बांध टूट गया तो कई गांव के साथ-साथ हजारों लोग बेघर हो जाएंगे वही जिसको दुरुस्त करने में फ्लड फाइटर टीम लगी हुई है वहीं बचाव के लिए जियो बैग भी भारी मात्रा में देने की कोशिश की जा रही है जिससे बांध नहीं टूटे और गांव के लोग सुरक्षित रहे , बांध पर लगभग 45 से 50 मीटर कटाव जारी है वही जल संसाधन विभाग के सभी कनीय अभियंता सहित कार्यपालक अभियंता अधीक्षण अभियंता मौजूद हैं वही घटना स्थल पर पेड़ पौधों के झाड़ी और जीयो बैग से कार्य प्रारंभ किया गया है वहीं स्थानीय लोगों का गुस्सा भी चरम पर है, ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि अगर समय रहते बांध की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए तो शायद यह नौबत ही नहीं आए। सरकार सिर्फ खानापूर्ति करने वाला कम कर अपना पल्ला झाड़ लेती है।
भागलपुर नवगछिया में रिंग बांध टूटने से हो सकते हैं कई गांव तबाह, रिंग बांध में रिसने लगा गंगा का पानी, धीरे-धीरे होने लगे हैं कटाव ||GS NEWS
इस्माईलपुर प्रखंड कटाव गंगा नवगछिया बाढ़ बिहार भागलपुर August 25, 2023Tags: Bhagalpur Naugachia mein