भागलपुर से नॉर्थ बिहार तक कोयला रैक की तेज और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 1094 करोड़ रुपये की इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना की फाइल केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर के तहत भागलपुर से जमालपुर तक 53 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।
कोयला रैक के आवागमन में होगी तेजी
ईसीएल राजमहल से आने वाले कोयले के रैक को उत्तर बिहार तक पहुंचने में अब तक सवारी ट्रेनों के कारण कई स्टेशनों पर रुकना पड़ता है। तीसरी लाइन बनने के बाद रैक की आवाजाही बिना किसी बाधा के हो सकेगी, जिससे रेलवे को राजस्व का लाभ होगा और कोयला समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचेगा।
रेलवे बोर्ड ने दी थी मंजूरी
इस योजना के लिए 1893 करोड़ का प्रारंभिक बजट तैयार किया गया था, जिसे रेलवे बोर्ड ने अधिक राशि का हवाला देते हुए वापस कर दिया था। भागलपुर ने संशोधित बजट बनाकर 1094 करोड़ की योजना भेजी, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी।
क्या बोले डिप्टी चीफ इंजीनियर
पूर्व रेलवे के भागलपुर कंस्ट्रक्शन डिप्टी चीफ इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।