इस वैश्विक महामारी के दूसरे फेज में भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहें है। प्रशासनिक गाइडलाइंस के बावजूद लोग अपनी दुकानें खुली रखते हैं और तो और सामने से दुकानें बंद कर पीछे रास्ते से अपनी दुकानें धड़ल्ले से चलाते हैं।
इसके लिए जगदीशपुर सीईओ और कोतवाली एएसआई देवेंद्र पासवान ने पूरे शहर की दुकानों को 11 बजे तक बंद करा दिया और पूरे अपने दल बल के साथ फ्लैग मार्च करते दिखे और दुकान वालों को चेतावनी देते दिखे कि प्रशासनिक गाइड लाइंस का पालन करें और अपनी दुकानें 11 बजे तक ही खोलें.
बताते चलें कि जो अवैध रूप से 12 दुकानें खुली थी उन्हें जबरन बंद कराया गया और तत्काल चेतावनी देकर छोड़ दी गई और अगर आगे इस तरह की हरकत करते हैं तो उनका दुकान सील कर दिया जाएगा।
लोहिया पुल के नीचे भी कई सब्जी के विक्रेता बिना मास के ही देखें और वह 12 से 1 बजे दिन तक सब्जी बेचते दिखे उसे भी चेतावनी दी गई और आगे से प्रशासनिक गाइडलाइंस को ध्यान में रखने की बात कही। प्रशासन के लिए यह बहुत बड़ा चुनावती का विषय है।