संदीप लाल के निर्देशन में ट्रिपल आईटी के छात्र प्रतीक चंद्रा और प्रेम कुमार ने बनाया केसेस मैनेजमेंट एंड एनालिसिस पोर्टल ऐप
भागलपुर में पुलिस अब किसी भी आपराधिक मामलों में f.i.r. करने में या फिर एफ आई आर के बाद अनुसंधान में लापरवाही नहीं बन सकती है साथ ही अपराध के बाद घटनास्थल पर जाकर सिर्फ खानापूर्ति नहीं कर सकती है इसको लेकर आज भागलपुर,भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भागलपुर के ट्रिपल आईटी एडमिन बिल्डिंग में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार,प्रोफ़ेसर अरविंद चौबे निदेशक ट्रिपल आईटी भागलपुर, डॉ गौरव कुमार रजिस्टार इंचार्ज मौजूद थे, यह प्रेसवार्ता एम ओ यू सीलिंग शिरोमणि बिटवीन ट्रिपल आईटी भागलपुर एंड भागलपुर पुलिस के बीच टेक्नोलॉजी क्राइम एनालिसिस एंड रिपोर्टिंग विषय को लेकर आयोजित की गई,
गौरतलब हो कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से एसएससी या एसपी संबंधित किसी भी थाने क्षेत्र में हुए अपराध के बाद f.i.r. की जानकारी व अनुसंधान की जानकारी लोग मोबाइल पर भी आसानी से ले सकते हैं, खास तौर पर हम यह कह सकते हैं कि इसे एमओयू के तहत अब पुलिस व ट्रिपल आईटी एक साथ मिलकर केस के स्थिति को बताने के लिए यह ऐप तैयार कर रही है जिससे कहीं न कहीं पुलिसिया कार्रवाई में मदद मिलेगी। ऐप के जरिए आप डाटा के हिसाब से अब सारे केस को अब इस साइट पर देख सकते हैं ,
वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत है और जो शहर स्मार्ट सिटी के तहत है उनके पुलिस भी स्मार्ट होने चाहिए इसको लेकर ट्रिपल आईटी ने यह पहल प्रारंभ की है यह पुलिसिया कार्रवाई में काफी उपयोगी साबित होगा उन्होंने कहा कि अब केस की क्या स्थिति है उसे देखने में पुलिस अधिकारियों को काफी आसानी होगी और केस का निष्पादन भी जल्द से जल्द होगा चाहे वह फाइबर एनालिसिस ही क्यों ना हो।
वही ट्रिपल आईटी के निदेशक ने कहा हम लोग भागलपुर पुलिस के साथ मिलकर डाटा के हिसाब से अब सारे केस को एक् साइट बनाकर डालेंगे जिससे पुलिस किसी भी केस की गतिविधि को इस बने पोर्टल पर देख पाएंगे उन्होंने बताया कि इस ऐप को बनाने में धनवाद के प्रतीक चंद्रा और लखीसराय के प्रेम कुमार को ऐप बनाने में महारत हासिल है यह ऐप ट्रिपल आईटी के डाटा साइंस हेड ऑफ सेंटर के संदीप लाल के नेतृत्व में दोनों छात्रों ने तैयार किया है तत्कालीन अभी टेंपलेट के रूप में प्रसारित किया है जल्द इसका लाभ पुलिसिया कार्रवाई में प्रारंभ हो जाएगी।