


भागलपुर : डायल 112 और मुजाहिदपुर पुलिस ने मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने काजीचक मोहल्ले स्थित बाल्टी कारखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान चार बड़े पेटियों में बंद कुल 96 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, डायल 112 द्वारा दी गई गुप्त सूचना के बाद मुजाहिदपुर थाने के एसआई मुकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग शुरू की। इस दौरान ई-रिक्शा में शराब लेकर जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस ने इशारा किया, लेकिन दोनों व्यक्ति भागने लगे।

पुलिस ने दोनों को पीछा कर पकड़ लिया और जब ई-रिक्शा की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार (पिता का नाम रमेश साह) और पवन कुमार (पिता का नाम मुन्ना शाह) के रूप में हुई है। दोनों अलीगंज गंगटी इलाके के निवासी हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अलीगंज से शराब लेकर किसी अन्य व्यक्ति के लिए यह सामान भेजा था। पुलिस ने शराब को जप्त कर लिया और मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल वह बाहर हैं, लेकिन जैसे ही वह लौटेंगे, इस मामले की पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी।

