0
(0)

भागलपुर/ निभाष मोदी

अवैध बालू के साथ 19 ट्रैक्टर एक हाईवा और 10 लोगों को किया गिरफ्तार वहीँ दूसरी तरफ एक देशी राइफल 8 एमएम जिंदा कारतूस के साथ एक युवक धराया वहीं तीसरी ओर 21 केजी गांजा के साथ दो महिला समेत दो युवक को किया गया

भागलपुर।एक तरफ जहां बिहार पुलिस द्वारा जन सहभागिता जागरूकता रैली निकाली जा रही है हर वार्ड व प्रखंड के लोगों से पुलिस संवाद कर रही है वहीं दूसरी तरफ भागलपुर पुलिस को तीन बड़ी उपलब्धियां हाथ लगी है लोदीपुर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण थाना अंतर्गत अवैध रूप से 19 ट्रैक्टर बालू एवं एक ओवरलोड बालू से लदा हाईवा को पुलिस ने जप्त किया साथ ही 10 लोगों को.

भी गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरी ओर सनहौला चेक पोस्ट पर 21 पैकेट गांजा जिसमें 21 किलो गांजा बरामद था साथ ही 4 मोबाइल और नगद ₹5500 बरामद किए इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है सभी लोग सिलीगुड़ी से भागलपुर गांजा की तस्करी कर यहां खपाने की फिराक में आए हुए थे गिरफ्तार लोगों में चंदन कुमार सुब्रतो राय के अलावे दो महिला भी शामिल है जिनका नाम लक्ष्मी मजूमदार और सपना राय है अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतर राज्य संगठन की ओर से यह बड़ा गोरखधंधा किया जा रहा है .

वहीं तीसरी घटना में सुल्तानगंज में एक यादव लॉज में कुछ नकाबपोश बदमाश घुसे और वहां रह रहे छात्रों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया उसको लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाली उसके बाद पता चला दोनों के बीच आपसी रंजीत पहले से था जिसमें एक अपराधियों को एक देशी रायफल और 8 एमएम का जिंदा गोली के साथ बरामद किया गिरफ्तार युवक में सुल्तानगंज नारायणपुर वार्ड नंबर 28 के रहने वाले दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र दीप सुमन है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: