भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने हाल के दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन किया है। इस कार्रवाई में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का सामान, एलईडी टीवी, बैटरी और चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपी भागलपुर के निवासी हैं और हाल की चोरी की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।