भागलपुर जिले के बाईपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 230 ग्राम गांजा, 5,28,950 रुपये नकद, और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
3 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर (JH04U1996) की चार चक्का गाड़ी से एनएच-133ई के रास्ते भागलपुर आ रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बाईपास थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। रात करीब 9:30 बजे एक संदिग्ध गाड़ी पुलिस के चेकिंग प्वाइंट पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया और उसमें सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान आशीष कुमार सक्सेना (निवासी अलीगंज, थाना बबरगंज) और सुभाष प्रसाद साह (निवासी महेशपुर, थाना बबरगंज) के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर 230 ग्राम गांजा, 5.28 लाख रुपये नकद, और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गांजा और नकदी के संबंध में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
बाईपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी के मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय नशा तस्करों पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी आपराधिक गतिविधि पर समय रहते रोक लगाई जा सकी।