भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अपहरण के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने बबरगंज थाना क्षेत्र से निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजीव रंजन शर्मा और औद्योगिक थाना क्षेत्र से 10 वर्षीय मिक्कू को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया।
पहला मामला: राजीव रंजन का अपहरण
बबरगंज थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट राजीव रंजन का अपहरण उस समय हुआ, जब वे बांका के कटोरिया क्षेत्र में एक ग्राहक से मिलने जा रहे थे। अपराधियों ने राजीव रंजन की पत्नी को फोन कर 50,000 रुपये की फिरौती की मांग की और धमकी दी कि रकम नहीं देने पर उनके पति को मार दिया जाएगा।
राजीव रंजन की पत्नी ने तुरंत बबरगंज थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे में अपराधियों के ठिकाने का पता लगा लिया। अपराधी द्वारा दिए गए नंबर पर पुलिस ने परिजन बनकर संपर्क किया और मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी का आभास होते ही अपराधी फरार हो गए, लेकिन राजीव रंजन को सकुशल मुक्त करा लिया गया।
दूसरा मामला: 10 वर्षीय मिक्कू का अपहरण
औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के तनवीर अहमद के 10 वर्षीय पुत्र मिक्कू का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने 7 घंटे के अंदर इस मामले को भी सुलझा लिया। जैसे ही अपराधियों को पुलिस की कार्रवाई की भनक लगी, उन्होंने मिक्कू को उसके घर के पास ही छोड़ दिया और फरार हो गए।
सिटी एसपी का बयान
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दोनों मामलों का खुलासा करते हुए कहा, “राजीव रंजन का अपहरण करने के बाद अपराधियों ने फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने रणनीतिक तरीके से कार्रवाई कर उन्हें मुक्त कराया। वहीं, मिक्कू के अपहरण में भी पुलिस की दबिश के कारण अपराधी बच्चे को छोड़कर भागने को मजबूर हुए।”
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
दोनों मामलों में अपराधियों की पहचान हो गई है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।