रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl
भागलपूर, 3 मार्च को भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुए भीषण बम विस्फोट ने जहां शासन और प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है । देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बम विस्फोट की घटना से आहत हैं ।
और इसके आतंकी कनेक्शन सहित सभी पहलुओं को एटीएस और एसआईटी की टीम खंगालने में जुटी है । एक ओर जहां एटीएस के एडीजी जे. एस .गंगवार ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भागलपुर बम कांड का यूपी, बंगाल और झारखंड से कनेक्शन होने की बात कही है ।
तो वहीं दूसरी ओर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम लगातार पूरे मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और दूसरे राज्य से भागलपुर बम विस्फोट के कनेक्शन को एक सिरे से खारिज कर रहे हैं ।
एटीएस और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों के बीच ही फाजलपुर बम कांड को लेकर तालमेल का अभाव दिख रहा है । तब ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इस कांड के अनुसंधान पर इसका कितना असर पड़ेगा